BHIM UPI DETAILS

 BHIM UPI FULL DETAILS 

(भीम upi की सम्पूर्ण जानकारी)

Bhim app एक इंडियन एप है। जो भारत सरकार द्वारा संचालित किया जाता हैं। यह app पूरी तरह से सुरक्षित है।इस app में हमारा सारा डाटा सुरक्षित रहता है। 

BHIM App एक तरह का Money Transaction App है। जो UPI (Unified Payment Interface) पर आधारित है। इसका पूरा नाम (BHIM App Full Form) Bharat Interface For Money है। इसे नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा बनाया गया है, इसे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में launch किया था। इस एप का नाम भीम राव अंबेडकर के नाम पर रखा गया है।



आप इस ऐप की सहायता से बहुत ही आसानी से किसी भी प्रकार का Online Transaction जैसे Money transfer, Mobile recharge, online ticket booking, room booking आदि भी कर सकते हैं।

BHIM UPI TRANSACTION LIMIT 

भीम यूपीआई की मदद से आप किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं। इसकी सहायता से 1 दिन के अंदर ₹1 से लेकर 1 लाख तक किसी भी व्यक्ति को भेज सकते हैं, यदि आप 1लाख से ज्यादा भेजना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अगले दिन का इंतजार करना पड़ेगा।

BHIM UPI SET UP PROCESS 

(भीम upi सेटअप का तरीका)


BHIM UPI(BHIM UPI ID Kya Hai) से पैसे कमाने के लिए आपको यह जानना होगा कि इस ऐप को कैसे use करें। सबसे पहले आपको भीम ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके लिए आप Google Play Store से BHIM – Making India Cashless App को डाउनलोड करें।


इसे Open करें। आपके सामने language चुनने का option आएगा। आप अपनी सुविधानुसार language चुन लें। अब आपके सामने एक page खुलेगा जिसमें इस ऐप के फीचर्स दिखाए गए हैं। इसी page में नीचे आपको Proceed का बटन दिखेगा जिसे आपको क्लिक करना है।


सभी permission allow करने के बाद आपके सामने verify mobile number करके एक पेज सामने आएगा। अब आपको अपने उस सिम (mobile number) का चयन करना है जो नंबर आपका बैंक से connected है।


इसके बाद आपको फिर Proceed पर क्लिक करना होगा फिर Verification का प्रोसेस होगा। अब ऐप की security के लिए एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Passcode डालना होगा। Passcode डालकर आपको नीचे दाहिने तरफ के tick पर क्लिक करना है।


इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमे आपको अपने बैंक का चयन करना है जिसके बाद ऑटोमेटिक आपका UPI pin सेट हो जाएगा। अब आपको UPI pin setup पर क्लिक करना है जिसके बाद कुछ प्रोसेस होगा फिर आपको ok पर क्लिक करना है।


Ok पर क्लिक करते ही आपका भीम ऐप का सेटअप पूरा होता है अब आप किसी भी प्रकार का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। BHIM App open करके आप नीचे profile पर क्लिक करके अपना UPI pin देख सकते हैं। आप अपनी सुविधानुसार यहां से UPI pin को change भी कर सकते हैं।

HOW USE MONEY SEND OTHER ACCOUNT ( दूसरे अकॉन्ट में पैसे भेजना)

BHIM UPI ID Kya Hai: भीम ऐप से पैसे भेजने के लिए आप होम स्क्रीन पर जाएं। यहां आपको तीन विकल्प Send Money, Request Money और Scan दिखाई देगा। पैसे भेजने के लिए आप SEND आइकन पर क्लिक करें।


यहां आपको तीन options मिलेंगे – favourites, contacts और A/C+IFSC इन तीनों ऑप्शंस में से आप जिसके द्वारा चाहे पैसे भेज सकते हैं। Account के जरिए पैसे भेजने के लिए आप AC+IFSC क्लिक करें।


जहां आप सबसे पहले जिसे पैसे भेजना चाहते हैं उसके बैंक का चयन करें जिसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा। जिसमें आप पैसे भेज रहे हैं उस बैंक का IFSC कोड, व्यक्ति का नाम और उसका अकाउंट नंबर डालकर verify पर क्लिक करें।


अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको जितना amount भेजना है वह डालना होगा। नीचे आपको Remarks का option दिखेगा इसमें आप xyz…. कुछ भी डाल सकते हैं। इसके बाद आपको confirm पर क्लिक करना होगा।


Confirm पर क्लिक करते ही आपके सामने एक डिटेल आएगी कि आप किसे पैसा भेज रहे हैं। जहां नीचे आपको send के बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद एक पेज आएगा जिसमे आपको UPI pin डालना है फिर नीचे right के tick पर क्लिक करें। इसके बाद आपका पैसा SEND हो जाएगा।

रेफरल और अर्न 

जब कोई एप्लीकेशन नया होता है तो शुरुआत में डेवलपर अपने ऐप को लोकप्रिय बनाने के लिए उस ऐप का refer and earn का प्रोग्राम चलाता है जिसके तहत वह रेफरल लिंक देता है यानी जब आप रेफरल लिंक को शेयर करके दूसरे व्यक्ति से Bhim App डाउनलोड करवाते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं।


इसके लिए आपको सबसे पहले Bhim App(BHIM UPI ID Kya Hai) एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उसमें अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के बाद आपको एप्लीकेशन के Homepage पर स्थित ऊपर Menu icon पर क्लिक करें। फिर Refer a friend पर क्लिक करें। अब Invite पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपने referral link को शेयर कर पाएंगे।


भीम एप के लाभ:


इस App पर कोई Extra Charge नहीं है, यह App बिल्कुल निःशुल्क है।

यह एक User Friendly App है जो चलाने में बहुत ही आसान है।

BHIM Wallet से सीधे Bank Account से Link होता है, जिससे आप सरलता से Money Transfer कर सकते है।

यह App Real Time में Money Transfer करने ओर प्राप्त करने में मदद करेंगे।

यह 02 फ़ैक्टर ऑथेंटिकेशन को Support करता है। जिससे आपका Transaction सुरक्षित रहतें है।

इस BHIM App में आपको Mobile Number और नाम के द्वारा V.P.A (Virtual Payment Address) क्रिएट करने होंगे, जिससे की आपको अपने Bank Account की Details शेयर करने की जरूरत नहीं होगी।



एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने