स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?
यह योजना बिहार के 7 निश्चय योजना के अंतर्गत आता हैं। इस योजना का शुरआत 2 अक्टूबर 2016 को बिहार के मुख्यमंत्री ने किया।
आवश्यक कागजात
मैट्रिक, इंटरमीडिएट एवं अंतिम परीक्षा का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र, प्राप्त छात्रवृत्ति, निशुल्क शिक्षा संबंधी प्रमाण पत्र इत्यादि, पाठ्यक्रम में प्रवेश का प्रमाण पत्र एवं पाठ्यक्रम शुल्क की विवरणी अनुसूची, माता-पिता या गारंटर के दो पासपोर्ट साइज फोटो, अभिभावक के पिछले छह माह के बैंक खातों की विवरणी, स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र जरूरी है, कर भुगतान रसीद इत्यादि, आधार कार्ड और आवेदक का पैन कार्ड एवं बैंक का पास बुक।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना उद्देश्य
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ
अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इसके लिए आपको बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए और युवा वर्ग को बारहवीं पास होना जरूरी है। इस योेजना मे विद्यार्थियों को मिलने वाली धनराशि पर कोई ब्याज नहीं देना पड़ेगा।
इस योजना को लाभ उन विद्यार्थियों को मिलेंगा जो गरीब पृष्ठभूमि से है और उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है। इस योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को कोचिंग की फीस, कॉलेज की फीस, लेपटॉप, हॉस्टल की सुविधा, और किताबों को खरीदने आदि की मदद ऋण के द्वारा मिली धन राशि से चूका सकते है। जो छात्र इस योजना का लाभ उठाना चाहते है वह इस योजना को ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
इसके अलावा दिव्यांग छात्रों या छात्राओं को विशेष छूट दी जायेंगी।
लाभार्थी द्वारा पढ़ाई बीच में छोड़ने पर जो भी कारण हो, छोड़ने के समय से उनके ऋण की शेष राशि संस्था को या विद्यार्थी को उपलब्ध नहीं कराई जाएगी।
Bihar Student Credit Card Course List( बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कोर्स लिस्ट)
इस योजना के तहत होने वाले कोर्स लिस्ट (बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कोर्स लिस्ट) की जानकारी ।
बीए बीएससी बीकॉम फैशन टेक्नोलॉजी
कम्प्यूटर साइंस बीसीए बीएससी कृषि होटल मैनेजमेंट
बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर बीपीएड बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन बीए+एलएलबी
शास्त्री बीएड बीटेक एमबीबीए आदि।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन कैसे करे ?
इस होम पेज पर आपको New Applicant Registration का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा ।
इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा इस फॉर्म में आपको अपनी पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम ,इमेल आईडी आधार कार्ड नंबर , मोबाइल नंबर ,यदि आवेदन वसुधा केंद्र से किया गया है तो YES पर क्लिक करें नहीं तो NO का चयन करें।*
कृपया अपने मोबाइल पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें*, कृपया अपने ईमेल आईडी पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करना होगा ।आदि भरनी होगी ।
व्यक्तिगत विवरण भरने के बाद आपको सबमिट करना होगा ।सबमिट करने के बाद आपके सामने अन्य 3 विकल्प अन्य विकल्प खुल जायेगे ।इन तीन विकल्पों में से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के विकल्प का चयन करना है जिसके बाद एक नया एप्लिकेशन फॉर्म खुल जाएगा।जिसके बाद आवेदन में पूछी गई जानकारी और विवरण भरना होगा ।फिर आपको सबमिट बटन का उपयोग करके इसे जमा करना होगा ।
आवेदन पत्र जमा करने के बाद, छात्रों को एक विशिष्ट पहचान संख्या दी जाएगी। यह यूनिक आईडी नंबर उनके मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर भेजा जाएगा।
लॉगिन करने की प्रक्रिया
सर्वप्रथम आपको शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग एवं श्रम संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
होम पेज पर आपको अपना यूजरनेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
इसके पश्चात आपको लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इस प्रकार आप लॉगिन कर सकेंगे
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखे?
सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। इस होम पेज पर आपको Application Status का विकल्प दिखाई देगा।
आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
इस पेज पर आपको एप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए फॉर्म दिखाई देगा आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन आईडी या आधार नंबर ,डेट ऑफ़ बर्थ, कैप्चा कोड आदि भरनी होगी।
सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन स्टेटस आ जायेगा।
Online application प्रक्रिया पूरी हो जानें के बाद
यह मैसेज docoment verification के लिए होगा।
यह document verifecation तभी होगा, जब का डेट उस
मैसेज में हो लिखा हुआ होगा। यह verfication "DRCC" ऑफिस में होगा।
आपका document approved हो जाने के बाद आपका agrrement तैयार कराया जाता हैं।
उस एग्रीमेंट के दौरान आपके guardian का होना आवश्यक हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि पैसा चुकाने का agree gurdian ही देता है।
Agreement करते समय देखा जाता हैं की आप कौन से कोर्स कर रहें हो , और उसमें कितना खर्च आ रहा है।
Agreement हो जानें के बाद पैसा आपको किस्तो में मिलता है। आपके कॉलेज के सेमेस्टर के हिसाब से आपको पैसा दिया जाएगा। वह पैसा आपके बैंक अकाउंट में आएगा और उसी बैंक अकाउंट से आपके कॉलेज के अकाउंट में ऑटोमैटिकली सेमेस्टर के हिसाब से कटता जायेगा। एक बार में आपको loan की पुरी रकम नहीं दी जाएगी।
अब हम जानेंगे स्टूडेंट लोन को कैसे चुकाया जाए।
जो भी कोर्स हम कर रहे हैं। उस कोर्स के आधार पर जो भी हमें लोन मिला हो । उसको खत्म करने के लिए विद्यार्थियों को कोर्स पूरा हो जानें के 1 साल बाद 84 किस्तों में पैसों को चुकाना पड़ता हैं।