How to port your mobile number

How to port your mobile number ( अपना मोबाइल नंबर पोर्ट कैसे करें)

 अब हम पहले से कहीं अधिक घर पर रहते हैं, इंटरनेट पर हमारी निर्भरता कई गुना बढ़ गई है। यदि आप वाईफाई कनेक्शन का खर्च नहीं उठा सकते हैं और पूरी तरह से मोबाइल डेटा पर निर्भर हैं तो आपके मोबाइल नेटवर्क का strong होना जरूरी है । जिससेे आप  बिग फाइल  डाउनलोड video  calling का मजा ले सके।  यदि खराब इंटरनेट आपके वर्कफ्लो को रोक रहा हैं । तो यह  उपाय आप अपने मोबाइल नंबर के साथ कर सकते हैं। अन्य नेटवर्क पर पोर्ट करा ले।

How to port your mobile number


 यदि आपका मोबाइल डेटा धीमा है, तो सबसे पहले, निम्न समाधान आज़माएं:

नोटिफिकेशन शेड में अपने मोबाइल डेटा विकल्प को बंद करें और फिर चालू करें

 * अपने डिवाइस को स्विच ऑफ करें या इसे एयरप्लेन मोड पर रखें और फिर स्विच ऑन करें

 * जांचें कि क्या आपके मोबाइल नंबर को रिचार्ज करने की आवश्यकता है

 * Google पर speedtest.com टाइप करके या खुद ऐप डाउनलोड करके नेटवर्क की स्पीड चेक करें। यदि गति धीमी है तो अपने सेवा प्रदाता से संपर्क करें।


 ठीक है, यदि आप कभी-कभी नेटवर्क की समस्या का सामना करते हैं, तो आप इन युक्तियों को आजमा सकते हैं। लेकिन अगर समस्या बार-बार होने से ज्यादा है, तो मोबाइल नंबर को किसी अन्य नेटवर्क पर पोर्ट करना एक अच्छा विचार है।

तो आइए जानते हैं कि हम अपना सिम पोर्ट कैसे करें 

Mnp का full form: Mobile Number Portability(MNP)

SIM का FULL FORM : Subscriber Identification Module

Sim पोर्ट या mnp करने के लिए सबसे पहले हमें जिस मोबाइल नंबर को पोर्ट करवाना है । उससे आपको मैसेज बॉक्स में PORT अपना मोबाइल नम्बर (जो mnp के लिए है। ) लिख कर 1900  पर सेंड कर देना हैं । उसमें upc code आती है। जो mnp के समय नजदीकी रिटेलर को देना पड़ता है। (आप अपने मर्जी के अनुसार किसी भी कंपनी में हर 3 माह में पोर्ट  करवा सकते है । इस वक्त हमारे देश में 4 टेलीकॉम कंपनी है। Jio, airtel, vi, BSNL)इस upc कोड की vaildity 4 दिन की रहती हैं। एक सर्किल में mnp 3 दिन में होता है। Circle दूसरा हो तो यह समय 5 दिनों का हो जाता हैं। वहीं जम्मू कश्मीर सर्किल के सिम को port करने में 15 दिनों का समय लगता हैं।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने