ITI (INTRODUCTION)

 आज हम जानेंगे ITI क्या होती हैं।

Industrial Training Institute ITI का FULL FORM होता हैं। ITI वैसे लोगों के लिए हैं जिनका झुकाव TECHNICAL क्षेत्र में ज्यादा हैं। आईटीआई का उद्देश्य है छात्रो को वोकेशन ट्रेनिंग देना और उनके अंदर इंडस्ट्री से जुड़े कौशल को बढ़ावा देना है. आईटीआई छात्रो को टेक्निकल ट्रेनिंग देता है. अगर मैं आईटीआई के मुख्य की बात करू तो इनका मुख्य उद्देश्य छात्रो को इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग की मदद से जॉब के लायक बनाना ताकि कोई बेरोजगार न रहे।

Iti करने के लिए योग्यता

Iti के लिए 10वी पास होना जरूरी है। Age की कोई limit नहीं है। आप इस कोर्स को अपनी जरूरत अनुसार कभी भी कर सकते हैं। 

Iti करने में समय कितना लगता हैं।

 Trade के अनुसार समय का निर्धारण होता हैं। कोई भी ट्रेड 1 या 2 साल का होता हैं। अतः हम कह सकते हैं कि iti करने के लिए हमे कम से कम 1 साल देना ही पड़ेगा।

ITI Trade क्या है:

आपने बहुत जगह आईटीआई ट्रेड के बारे में सुना होगा लेकिन अगर आपको आईटीआई ट्रेड का मतलब नहीं पता तो कोई बात नहीं मैं आपको बताता हूँ आईटीआई ट्रेड क्या है. जैसा की आपको पता है आईटीआई अलग अलग तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑफर करता है उन्ही को आईटीआई ट्रेड कहा जाता है हर ट्रेड किसी खास कौशल को आपके अंदर तैयार करता है. ट्रेड को बहुत से लोग कोर्स भी कहते है यह दोनों का मतलब एक जैसा है।

ITI Trade के प्रकार:

आईटीआई ट्रेड के दो प्रकार है

Engineering Trades

Non-engineering Trades

इंजीनियरिंग ट्रेड्स पूरी तरह से टेक्निकल होते है और यह ज्यादातर गणित, विज्ञान और टेक्नोलॉजी जैसे विषय पर केन्द्रित होते है. जबकि नॉन-इंजीनियरिंग ट्रेड्स टेक्निकल नहीं होते और विज्ञान से कम संबंध रखते है. आपको जानकर हैरानी होगी की आईटीआई में 100 से भी ज्यादा कोर्स है जो आप कर सकते हो।

ITI में ADDMISSON कैसे कराए 

Iti में एडमिशन कराने के लिए हमें इन नियमों को फ़ॉलो करना होगा।

संबंधित राज्य की वेबसाइट पर जाएं।

एक वैध आईडी प्रूफ और मोबाइल नंबर का उपयोग करके पंजीकरण करें।

सफल पंजीकरण के बाद, आवेदन पत्र को पूरा करें।

सभी विवरणों की जांच करने के बाद आवेदन जमा करें।

प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

ऑनलाइन कराने के बाद अपना registration recipet लेना न भूलें। उसे प्रिंट निकलवा दे। वो प्रिंट आपको document वेरिफिकेशन के समय लगती हैं।

उसके बाद आपका entrance exam लिया जाया जाएगा।

एक्जाम लेने के बाद आपका rank card जारी किया जाएगा।

एक्जाम में 10वी के पैटर्न पर objective प्रश्न पूछे जाते है।

आईटीआई प्रवेश परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसे 3 घंटे की अवधि में हल करना होता है। निम्नलिखित अनुभागों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

संख्यात्मक क्षमता

तार्किक विचार

अंग्रेज़ी

सामान्य जागरूकता

प्रवेश परीक्षा आम तौर पर सभी राज्यों में अगस्त के महीने में आयोजित की जाती है। कुछ राज्य साल में दो बार परीक्षा भी आयोजित करते हैं - अप्रैल और अगस्त में। अगस्त परीक्षा का परिणाम आमतौर पर सितंबर के महीने में घोषित किया जाता है।


आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2022 पाठ्यक्रम

पाठ्यक्रम में कक्षा 8वीं, 9वीं और 10वीं के विषय शामिल होंगे। उम्मीदवारों को विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, जीके, रीजनिंग से विषय तैयार करना आवश्यक है।

एक्जाम देने के बाद आपने यदि प्रश्न अच्छे से हल किए होंगे तो आपका रैंक कार्ड अच्छा आएगा। आपको मनचाहा trade मिल सकता है। अगर आपको अपना मनचाहा ट्रेड नहीं मिलता हैं , तो आप private iti का सहारा ले सकते हैं। ध्यान रहे हमें ncvt से मान्यता प्राप्त संस्था से ही iti करनी है। 

रैंक कार्ड आने के बाद काउंसलिंग या choice feeling करना होगा। 

उसके बाद board list जारी करेगी । बोर्ड 3 राउंड में अपना list जारी करती हैं। 

जिसमे हमे अपना नाम देखना होगा ।

उसके बाद document की जांच होगी।

10वी की मार्कशीट

Iti admit card 

जाति प्रमाण पत्र / निवास प्रमाण पत्र/ आय प्रमाण पत्र

Allotment letter

Rank card

जांच पर्ची

आधार कार्ड 

Iti वाली registration रिसिप (जो ऑनलाइन आवेदन के समय मिलता हैं।)

10वी एडमिट कार्ड

मूल प्रमाण पत्र 

Slc या clc cerifecate 

पासपोर्ट साइज फोटो जो online के समय दिया था।

ध्यान रहे यह सारी बातें बिहार iti को ध्यान में रख कर बताया गया है।

अब हम आपको बताते हैं । प्राइवेट iti करने में कितना पैसा लगता हैं।

Trade के अनुसार fee को select किया जाता है।

इलेक्ट्रेशियन और fiter करने में प्राइवेट से 30 से 40 हजार का खर्च होता है ।

Trade के प्रकार


वैसे तो आईटीआई में कई ट्रेड हैं । मगर इसमें कुछ ट्रेड के बारे में जानेंगे।

Fitter

Turner

Information Technology & E.S.M.

Machinist

Refrigeration

Electrician

Wireman

Mechanic Motor Vehicle

Mechanic Radio & T.V.

Mechanic Electronics

Surveyor

Pattern Maker

Mechanic Agriculture

Welder (Gas & Electric)

Forger & Heat Treater

Foundry Man

Carpenter

Sheet Metal Worker

Plumber

Stenography

ITI करने के फायदे 

ITI को करने के बाद आप केवल एक अच्छी जॉब ही नहीं बल्कि एक अच्छी नॉलेज पाते है। जिसके help से आप रेलवे या किसी कम्पनी में अपना कॅरियर  बना सकते है। यदि आपके पास अच्छी नॉलेज होगी तो आप अपना खुद का बिजनस भी कर सकते है और वह बिजनस किसी भी रूप में हो सकता है क्यूंकि आईटीआई में आपको टेक्निकल नॉलेज दी जाती है । तो प्रेक्टिकली जिससे आपको किसी चीज में बहुत जाएदा नॉलेज हो जाता है जिसके बाद आप अपने नॉलेज के द्वारा कोई बिजनस कर सकते है।






एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने