Top 10 university in india (2022)

TOP 10 UNIVERSITY IN INDIA (2022)


राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क या एनआईआरएफ रैंकिंग शिक्षा मंत्रालय द्वारा अपनाई गई भारत में उच्च शिक्षा के संस्थानों को रैंक करने की एक पद्धति है। एनआईआरएफ ढांचे को एमएचआरडी द्वारा अनुमोदित किया गया था और 2015 में पहली बार शुरू किया गया था।

 इस साल कुल 11 कैटेगरी के लिए एनआईआरएफ रैंकिंग जारी की जा रही है. ये हैं- ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, मेडिकल, आर्किटेक्चर, लॉ, डेंटल और रिसर्च एंड इनोवेशन ।(ARIIA यानी अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ऑन इनोवेशन अचीवमेंट्स). शुरुआत में सिर्फ 4 कैटेगरी- यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और फार्मेसी की रैंकिंग प्रस्तुत की गई थी. रिसर्च को पहली बार 2021 में जोड़ा गया।

TOP 10 UNIVERSITY IN INDIA (2022)


भारत सरकार द्वारा इस लिस्ट में 200 इंजीनियरिंग कॉलेजों को रैंकिंग दी जाती है. जबकि ओवरऑल, यूनिवर्सिटी और कॉलेज की कैटेगरी में 100-100 संस्थानों को एनआईआरएफ रैंकिंग मिलती है. मैनेजमेंट और फार्मेसी में 75-75, मेडिकल और रिसर्च में 50-50, डेंटल में कुल 40, लॉ में 30 और आर्किटेक्चर में कुल 25 संस्थानों को ही रैंकिंग दी जाती है.

NIRF Ranking Kaise Hoti Hai?

अब सवाल आता है कि एनआईआरएफ रैंकिंग कैसे होती है? Education Ministry यह कैसे तय करता है कि किस संस्थान को कौन सा स्थान देना है? समझिए पूरी प्रक्रिया-

संस्थान खुद एनआईआरएफ रैंकिंग के लिए शिक्षा मंत्रालय के पास अप्लाई करते हैं. समय के साथ यह संख्या बढ़ती गई है. पिछले साल देशभर से कुल 6,272 यूनिवर्सिटी, कॉलेज व इंस्टीट्यूट्स ने इस रैंकिंग के लिए अप्लाई किया था. इनमें से 4,030 यूनीक एप्लीकेशन थे. जिनमें ओवरऑल कैटेगरी के लिए 1,657 संस्थान, इंजीनियरिंग के लिए 1143, मैनेजमेंट के लिए 659, फार्मेसी के लिए 351, लॉ के लिए 120, मेडिकल के लिए 111, आर्किटेक्चर के लइए 78 और जेनरल डिग्री कॉलेज की श्रेणी में 1802 आवेदन आए थे.

TOP 10 UNIVERSITY IN INDIA (2022)

जो संस्थान आवेदन करते हैं, उन्हें शिक्षा मंत्रालय की टीम द्वारा कुल 5 मुख्य पैरामीटर्स और 16 सब-पैरामीटर्स पर परखा जाता है. अलग-अलग टीम हर संस्थान में जाकर विजिट करती है और तय मानकों के आधार पर उनका मूल्यांकन करती है. इसके बाद उस संस्थान को स्कोर दिया जाता है. इस स्कोर के आधार पर ही रैंकिंग निर्धारित होती है. जानिए वो पैरामीटर क्या-क्या हैं?

NIRF Ranking Parameters 2022

टीचिंग, लर्निंग और रिसोर्स (TLR)- इसके अंतर्गत 4 सब पैरामीटर होते हैं. पहला – स्टूडेंट्स की संख्या जिसमें पीएचडी वाले स्टूडेंट भी शामिल होते हैं. दूसरा – फैकल्टी और स्टूडेंट्स की संख्या का अनुपात, जिसमें परमानेंट फैकल्टी पर जोर होता है. तीसरा – पीएचडी और अनुभव वाले शिक्षक. चौथा – आर्थिक रिसोर्स क्या, कितना है और उनका उपयोग किस तरह किया जा रहा है.

रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस (RP)- इसमें भी चार सब-पैरामीटर्स आते हैं. पहला – कितने जर्नल या शोध प्रकाशित हुए. दूसरा – उन प्रकाशित रिसर्च वर्क की गुणवत्ता कैसी है. तीसरा – कितने IPR और पेटेंट हुए हैं- कितने प्रकाशित हुए और कितने ग्रांट हुए. चौथा – प्रोफेशनल प्रैक्टिस और प्रोजेक्ट्स के फुटप्रिंट्स.

ग्रेजुएशन आउटकम (GO)- इसके तहत दो सब-पैरामीटर्स पर मूल्यांकन किया जाता है. पहला – यूनिवर्सिटी एग्जाम्स. दूसरा – संस्थान से पास होने वाले पीएचडी स्टूडेंट्स की संख्या.

आउटरीच और इन्क्लूसिविटी (OI)- इसके अतंर्गत 5 सब-पैरामीटर हैं. पहला – दूसरे राज्यों और देशों से आने वाले स्टूडेंट्स की संख्या/ प्रतिशत. दूसरा – संस्थान में महिलाओं/ छात्राओं की संख्या. तीसरा – आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े विद्यार्थियों की संख्या. चौथा – दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए संस्थान में उपबल्ध सुविधाएं. पांचवां – संस्थान के बारे में स्टूडेंट्स और अन्य स्टेकहोल्डर्स के बीच राय अवधारणा.।

भारत के टॉप 10 यूनिवर्सिटी की लिस्ट निम्नलिखित है।

NIRF रैंकिंग टॉप 10 यूनिवर्सिटी के नाम राज्य स्कोर

1 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु कर्नाटक 83.57

2 जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली दिल्ली 68.47

3 जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली दिल्ली 65.91

4 जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता पश्चिम बंगाल 65.37

5 अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर तमिलनाडु 63.4

6 बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी उत्तर प्रदेश 63.2

7 मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी, मणिपाल कर्नाटक 62.84

8 कलकत्ता यूनिवर्सिटी, कोलकाता पश्चिम बंगाल 62.23

9 वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर तमिलनाडु 61.77

10 यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद तेलंगाना 61.71


Indian Institute of Science


इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु (आईआईएससी) को 2022 में, राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा भारत की टॉप यूनिवर्सिटी में पहला स्थान दिया गया है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज की स्थापना बेंगलुरु में जमशेदजी टाटा ने की थी। स्वामी विवेकानन्द की प्रेरणा से महान उद्योगपति जमशेदजी नुसरवानजी टाटा के प्रयासों से 27 मई 1909 ई. को Indian Institute of Science की स्थापना हो सकी। इसके लिए 1898 में संस्थान की रूपरेखा व निर्माण के लिये एक तात्कालिक समिति बनायी गयी थी। वर्तमान में इस संस्थान को स्थानीय लोग टाटा इंस्टीट्यूट के नाम से भी जानते है। यह वैज्ञानिक शोधों के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ संस्थान के रूप में जाना जाता है। भारतीय विज्ञान संस्थान ने प्रगत संगणन, अंतरिक्ष, तथा नाभिकीय प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान किया है।


Jawaharlal Nehru University




जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) को NIRF ने भारत की टॉप यूनिवर्सिटी में इस साल दूसरा स्थान दिया गया है। नई दिल्ली, भारत में स्थित एक पब्लिक केंद्रीय प्रमुख शोध विश्वविद्यालय है। इसकी स्थापना 1969 में हुई थी और इसका नाम भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम पर रखा गया था। 

Jamia Millia Islamia


जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने 2022 में, राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा भारत की टॉप यूनिवर्सिटी में तीसरा स्थान दिया गया है।

जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली, भारत में स्थित एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है। 1920 में ब्रिटिश राज के दौरान अलीगढ़, संयुक्त प्रांत में स्थापित इस यूनिवर्सिटी को 1935 में ओखला, दिल्ली में स्थापित किया गया। इसे जेएमआई को 1962 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा डीम्ड दर्जा दिया गया था। 


Jadavpur University


जादवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत में स्थित एक पब्लिक तकनीकी यूनिवर्सिटी है। NIRF द्वारा इस UNIVERSITY को इस साल चौथे स्थान रखा गया है। जिसे 1905 में बंगाल तकनीकी संस्थान के रूप में स्थापित किया गया था। जिसके बाद 1955 में जादवपुर यूनिवर्सिटी में इसे परिवर्तित कर दिया गया था। 


Amrita Vishwa Vidyapeetham


अमृता विश्व विद्यापीठम (या अमृता विश्वविद्यालय) कोयंबटूर, भारत में स्थित एक प्राइवेट डीम्ड यूनिवर्सिटी है। वर्तमान में तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के भारतीय राज्यों में 16 घटक स्कूलों के साथ इसके 7 परिसर हैं, जिसका मुख्यालय एत्तिमदई, कोयंबटूर, तमिलनाडु में है।2022 में, इसे राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा भारत की टॉप यूनिवर्सिटी में पांचवा स्थान दिया गया है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1994 में माता अमृतानंदमयी देवी द्वारा अमृता स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, कोयंबटूर के उद्घाटन के साथ की गई थी। जिसके बाद 2003 में, यह यूजीसी द्वारा डीम्ड यूनिवर्सिटी के रूप में मान्यता प्राप्त करने वाली सबसे कम उम्र के यूनिवर्सिटी में से एक बन गई। 


Banaras Hindu University

TOP 10 UNIVERSITY IN INDIA (2022)

2022 में, इसे राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा भारत की टॉप यूनिवर्सिटी में छठा स्थान दिया गया है।

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) काशी हिंदू विश्वविद्यालय, पूर्व में सेंट्रल हिंदू कॉलेज, वाराणसी, उत्तर प्रदेश, भारत में स्थित एक कॉलेजिएट, केंद्रीय और रिसर्च यूनिवर्सिटी है। इसकी स्थापना 1916 में पंडित मदन मोहन मालवीय, दरभंगा के महाराजा रामेश्वर सिंह, बनारस के महाराजा प्रभु नारायण सिंह, सुंदर लाल और ब्रिटिश थियोसोफिस्ट और होम रूल लीग की संस्थापक एनी बेसेंट ने संयुक्त रूप से की थी। 30,000 से अधिक छात्रों और परिसर में रहने वाले 18,000 के साथ, बीएचयू एशिया की सबसे बड़ी आवासीय यूनिवर्सिटी है।

Manpial university 


TOP 10 UNIVERSITY IN INDIA (2022)

मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (एमएएचई) भारत के मणिपाल में स्थित एक प्राइवेट डीम्ड यूनिवर्सिटी है। 2021 तक, मणिपाल 30 विषयों में 350 से अधिक कोर्स उपलब्ध करता है और भारतीय विश्वविद्यालयों में 7वें स्थान पर है।

Calcutta University

 1953 में, डॉ. टी.एम.ए.पई ने भारत के पहले प्राइवेट मेडिकल स्कूल, कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज की स्थापना की और पांच साल बाद मणिपाल टेक्नोलॉजी संस्थान की स्थापना की गई। जिसके कलकत्ता यूनिवर्सिटी, कोलकाता

TOP 10 UNIVERSITY IN INDIA (2022)

कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत में स्थित एक सर्वोच्च पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है।इस साल राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा भारत की टॉप यूनिवर्सिटी में सीयू को आठवां स्थान दिया गया है। इसके कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में 140 संबद्ध स्नातक कॉलेज हैं। इस यूनिवर्सिटी को 24 जनवरी 1857 को स्थापित किया गया था। भारत में इसे 'फाइव-स्टार यूनिवर्सिटी' के रूप में मान्यता प्राप्त है और राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा 'ए' ग्रेड से मान्यता प्राप्त है।


2022 में, राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा भारत की टॉप यूनिवर्सिटी में वीआईटी को नौवां स्थान दिया गया है।

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भारत के वेल्लोर में काटपाडी में स्थित एक प्राइवेट डीम्ड यूनिवर्सिटी है। जी. विश्वनाथन द्वारा 1984 में इसकी स्थापना वेल्लोर इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में की गई थी। जिसके की वेल्लोर और चेन्नई में परिसर स्थित हैं व अमरावती और भोपाल में इसके सहयोगी यूनिवर्सिटी हैं। 


HYDRABAAD UNIVERSITY 

2022 में, राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा भारत की टॉप यूनिवर्सिटी में यूएच को दसवां स्थान दिया गया है।

         हैदराबाद यूनिवर्सिटी ,तेलंगाना, भारत में स्थित एक प्रतिष्ठित पब्लिक सेंट्रल रिसर्च यूनिवर्सिटी है। 1974 में स्थापित, इस यूनिवर्सिटी में 5,000 से अधिक छात्र और 400 फैकल्टी हैं। 2022 में, राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा भारत की टॉप यूनिवर्सिटी में यूएच को दसवां स्थान दिया गया है। 




एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने